सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तेकुना पंचायत के वार्ड नंबर 12 से गुजरने वाली पनसाही नहर में सोमवार को सुबह करीब 08 बजे दो सगी बहनों का पैर फिसल कर नहर में गिर जाने से डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। तेकुना पंचायत निवासी मृतका के दादा रामदेव दास ने बताया कि अपने घर से एक किलोमीटर पूरब पनसाही नहर के समीप अपने गेहूं के खेत में पानी पटवन के लिए आ रहे थे। उसी क्रम में उसकी पोती व जयप्रकाश दास की पुत्री 05 वर्षीया सृष्टि कुमारी और 03 वर्षीया रूपा कुमारी भी पीछे-पीछे खेत पर आ गयी। खेत पटवन के दौरान दोनों बच्ची खेलते खेलते नहर के समीप चली गयी। खेलने के क्रम में दोनों सगी बहनों का पैर फिसलने से नहर में चली गई। खेत में पटवन कर रहे उसके दादा की नजर नहर पर गई तो दोनों बहनों को नहीं देख वह भी नहर पर पहुंचकर दोनों बहनों को खोजने लगे। खोजने के क्रम में उसकी नजर नहर के पानी में गया तो देखा कि दोनों बहने पानी में डूबा हुआ है। दोनों बहनों को डूबा हुआ देख उसके दादा ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर की आवाज सुन कर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भी घटना स्थल पर पहुंचकर शव को निकाला। घटना की जानकारी मजदूरी करने गये मृतका के पिता जयप्रकाश दास को मिली तो वह भी घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों बेटी के शव देख बिलखने लगे। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि तेकुना पंचायत में दो सगी बहन की पानी में डूबने से मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही तेकुना पंचायत के मुखिया मनोज मरीक, सरपंच रीत नारायण कुसियेत, सूरजापुर के मुखिया महानंद पासवान, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, समाजसेवी जफरुल हसन, ज्योतिष तैथवार तथा अन्य ग्रामीण महिला एवं पुरुष घटना स्थल पर पहुंचे और परिवारजनों को ढांढस बधाते देखे गये।
प्रतापगंज : दादा के साथ खेत पर गयी दो सगी बहनों की नहर में डूबने से मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं