Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटा जिला प्रशासन, 23 कोषांगों का किया गया गठन, अधिकारी व कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सुपौल में 23 कोषांग का गठन किया गया है। कोषांगों में प्रतिनियुक्ति अधिकारियों और कर्मियों का प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अब तक सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी सहित व्यय अनुश्रवण, स्विप, मतपत्र, कार्मिक तथा प्रशिक्षण कोषांग का प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है। बताया कि आगामी कुछ दिनों में आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावना है। लिहाजा अवैध राशि लेन देन, सामग्री वितरण, शराब सहित अन्य किसी भी प्रकार आचार संहिता उल्लंघन को रोकने के लिए जिले में 15 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 21 स्टेटिक सर्विलांस टीम और एक एक्साइज टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा सी विजिल एप्प के माध्यम से आम लोग भी आचार संहिता उल्लंघन संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। इन शिकायतों का निष्पादन 100 मिनट के अंदर किया जायेगा।  
  


एसपी शैशव यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिले में 8267 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। सीसीए 03 के तहत 74 के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव है। बीते 6 महीने में 467 गैर जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है। इस साल अब तक 6075.95 लीटर देसी और 3506.36 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए कुल 171 प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शराब सेवन और तस्करी के मामले में कुल 361 लोगों की गिरफ्तारी किया गया। 65.9 किलो गांजा, 09 अवैध हथियार और 16 कारतूस की बरामदगी हुई है। एसपी ने बताया कि पुलिस को कोसी तटबंध के अंदर कई इलाकों में अवैध शराब समेत अन्य मादक पदार्थों के कारोबार की लगातार सूचना मिल रही थी। उसके मद्देनज़र तटबंध के अंदर एक विशेष पुलिस पीकेट की स्थापना की गयी है। इन इलाकों में भी प्रशासन की पैनी नजर है। मौके पर एडीएम राशीद कलीम अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव, डीपीआरओ सावन कुमार आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं