सुपौल। रात्रि गश्ती के दौरान त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना पुलिस ने रविवार को बघेली पंचायत के रघुनाथपुर वार्ड नंबर 03 में छापेमारी कर एक लोडेड पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक राहुल कुमार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि राहुल कुमार अवैध हथियार रखता है। सूचना सत्यापन हेतु जब उनके घर की तलाशी ली तो उनके घर से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ। जिसके बाद राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।
त्रिवेणीगंज : रात्रि गश्ती के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं