मरौना। मरौना दक्षिण पंचायत के गोठ गांव स्थित बाबा डिहवार स्थान में ग्रामीणों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। इसमें 111 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। महात्मा कौशल किशोर दास ने विधिवत यज्ञ स्थल से कलश यात्रा निकाला। कलश के आगे-आगे महात्मा कौशल किशोर दास चल रहे थे और कलश के आगे पीछे डीजे के भक्ति गीतों के धुन पर उत्साहित युवा झूमते नजर आ रहे थे। बीच-बीच में जय श्रीराम का नारा गूंजयमान हो रहा था। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से मरौना, रतहो, गणेशपुर, बेला, गनौरा, परसौनी होते हुए बस्सीपट्टी घाट पर पंहुचा। जहां कोशी नदी में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल के लिए रवाना हो गये। यज्ञ स्थल पर पंहुचकर महात्मा जी ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया। महात्मा कौशल किशोर दास ने कहा कि सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा के आयोजन से आसपास के इलाके भक्ति भगवान राम और कृष्ण के कथा के श्रवण करते रहेंगे।
मरौना : बाबा डिहवार स्थान में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं