सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर किसनपुर पुलिस ने पूर्वी कोशी तटबंध स्थित थरिया चौक के समीप एक बोलेरो सहित भारी मात्रा में शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि एनएच के रास्ते अवैध शराब की खेप बोलेरो गाड़ी से कोशी पूर्वी बांध होते हुए किशनपुर की ओर आने वाला है। प्राप्त सूचना के आलोक में सत्यापन हेतु गठित टीम के साथ पुलिस वाहन थाना से भेजा गया। थरिया के समीप कोशी पूर्वी बांध पर पहुंच कर आने-जाने वाले वाहनों का चेंकिग प्रारंभ किया। तभी एक सफेद रंग का बोलेरो गाड़ी उत्तर दिशा से थरिया चौक की तरफ आते हुए दिखाई दिया। पुलिस वाहन एवं सशस्त्र बल को देखते ही बोलेरो का चालक गाड़ी को घुमाकर भागने का प्रयास किया। जिसका सशस्त्र बल के सहयोग पीछा किया तो चालक एवं उस पर बैठा एक व्यक्ति गाड़ी को छोड़कर भाग गया। घना कोहरा एवं घनी बस्ती रहने के कारण भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस की कार्रवाई को देखकर राहगीर एवं आसपास के लोग जमा होने लगे। इस दौरान पुलिस द्वारा जब उक्त बोलेरो गाड़ी नंबर बीआर 32 सी 0366 की तलाशी ली गयी तो चालक एवं सह चालक के सीट को छोड़कर अन्य सभी जगह बेडसीट से ढका हुआ कार्टून पाया गया। कार्टून को खोलकर देखा गया तो सभी कार्टून के अंदर से कुल 428.550 लीटर अवैध अंगेजी शराब पाया गया। मामले में वाहन मालिक सहित दो अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई किया जा रहा है।
428 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, एक बोलेरो वाहन जब्त, तस्कर भागने में रहा सफल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं