सुपौल। बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायगढ़-भपटियाही का राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना के बी कार्तिकेय धनजी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्र एवं शिक्षकों के उपस्थिति पुस्तिका, डॉ हरगोविंद खुराना विज्ञान पार्क, आईसीटी लैब, जीविका पुस्तकालय सहित नवीं एवं 11वीं कक्षाओं में अध्यनरत्न छात्र-छात्राओं से पूछताछ की। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को कई प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान निदेशक श्री धनजी ने दो कमरे में रखे गए सीमेंट, छड़, पीओपी सामग्री आदि को अविलंब हटाने एवं साफ-सफाई करने का निर्देश विद्यालय प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव को दिया। उन्होंने विद्यालय परिसर में बन रहे स्टेडियम के बारे में भी पूछताछ की और उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रतिदिन समय पर विद्यालय आने की बात कही। कहा कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। अधिकारियों के औचक निरीक्षण को लेकर प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में खलबली मची हुई है। इस मौके पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अरविंद कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान प्रवीण कुमार, बीईओ रीता कुमारी सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : राज्य परियोजना निदेशक ने बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही का किया निरीक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं