Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : 603 करोड़ की लागत से पिपरा के दीनापट्टी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के स्थल का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का दिया निर्देश

सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनापट्टी पंचायत में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य स्थल का सामान्य निरीक्षण शनिवार को डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ शिवेश कुमार, सीओ सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। मालूम हो कि बीते दिनों जिलाधिकारी द्वारा संबंधित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित लगभग 29 एकड़ भूमि पर चाहरदिवारी निर्माण कार्य शुरू करवाने का निर्देश देते हुए युद्ध स्तर पर काम चालू करवाने के लिए कहा ताकि जल्द ही आगे की कार्य प्रारंभ हो सके। जिलाधिकारी के निर्देश पर चाहरदिवारी निर्माण कार्य शुरू किया गया कि किसी एक रैयत द्वारा नापी को लेकर निर्माण कार्य में बाधा आई। जिसकी जानकारी मिलने पर डीएम खुद स्थल निरीक्षण कर सीओ को मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया। कहा कि फिर भी अगर कार्य में बाधा आई तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेहतरीन स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत हैं। जिले में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण कार्य प्रगति पर है। बता दें कि दीनापट्टी पंचायत के करीब सैकड़ों ग्रामीणों ने 29 एकड़ जमीन बिना मुआवजा लिए बिहार के राज्यपाल को फ्री में दान किए। इससे सरकार को करीब 25 करोड़ रुपए की बचत हुई। यह कॉलेज बिहार का 15वां सरकारी मेडिकल कॉलेज होगा। इसका निर्माण करीब 603 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से की जा रही है। मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है। डीएम के स्थल निरीक्षण से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री का आगमन होगा और मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा। लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे निरीक्षण से लोगों में जल्द ही मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य की उम्मीद जगी है। 


कोई टिप्पणी नहीं