Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : अंतरजिला गिरोह के पांच कारोबारी लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार

सुपौल। राघोपुर पुलिस ने लॉटरी कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी करते हुए गुरुवार की रात्रि थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड नंबर 07 से अंतरजिला गिरोह के पांच कारोबारियों को 650 पीस लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुरुवार की संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिमराही वार्ड नंबर 07 में अमित भगत के अर्धनिर्मित मकान में लॉटरी का अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आलोक में पुलिस जब वहां पहुंची तो देखा कि एक बेंच पर कुछ लॉटरी का टिकट रखा हुआ है और वहां पांच लोग मौजूद थे। लेकिन पुलिस को देखते ही पांचों लोग वहां से भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने पांचों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और बेंच पर रखे सभी लॉटरी टिकट, कैलकुलेटर, रसीद, कॉपी आदि जब्त कर थाना ले आयी। थाना परिसर में लॉटरी टिकट की गिनती किए जाने पर विभिन्न कंपनी का कुल 650 पीस लॉटरी टिकट बरामद हुआ। जबकि इस दौरान पुलिस ने 17 हजार 110 रुपया नकद भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पांचों लोगों की पहचान फारबिसगंज निवासी टुनटुन शर्मा, रामपुर निवासी मो खुर्शीद, सिमराही वार्ड नंबर 07 निवासी विक्रम कुमार, पिपराही वार्ड नंबर 13 निवासी रामअवतार धरकार तथा सिमराही वार्ड नंबर 03 निवासी अमित कुमार भगत के रूप में किया गया। बताया कि उक्त सभी कारोबारियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं