सुपौल। वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित इंटरमीडिएट परीक्षा का पहला दिन गुरुवार से शुरू हुआ। जहां पहले दिन की परीक्षा दोनों पाली में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित कुल 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें केएस कॉलेज, एलकेए हाई स्कूल, राजकीय प्लस टू हाई स्कूल, एलएनएमएस कॉलेज एवं आदर्श कोसी महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बीच शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा ली गई। वहीं प्रथम पाली में जीव विज्ञान एवं दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा ली गई। मुख्यालय स्थित किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में निष्कासन की सूचना नहीं है। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी के साथ साथ वीडियोग्राफी कराई गई थी। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी।
वीरपुर अनुमंडल में पाँच केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं