Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : भूपेंद्र बाबू को समाज में उनके अमूल्य योगदान के लिए दिया जाना चाहिये भारत रत्न की उपाधि : प्राचार्य

सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर के प्रांगण में गुरुवार को भूपेंद्र नारायण मंडल की 121वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राम बहादुर मंडल, प्रो देवनारायण यादव, शिक्षक प्रतिनिधि जयनंदन खिरहर, प्रमोद कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान उनके जीवन दर्शन पर प्राध्यापकगण अपने-अपने विचार व्यक्त किए, साथ ही महाविद्यालय के छात्राओं ने स्वरचित कविताएं एवं भाषण प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दी। अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मंडल ने कहा कि भूपेंद्र बाबू शोषित, पीड़ित, पिछड़ा समाज के हिमायती के साथ-साथ एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र बाबू को समाज में उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें भारत रत्न की उपाधि दी जानी चाहिए। प्राध्यापक राधा रमन यादव, प्रो हुमायूं, प्रो अर्जुन कुमार, कुमार अशोक, रामचंद्र यादव, रंभा कुमारी आदि ने भी अपने-अपने विचार को कार्यक्रम के माध्यम से रखा। इस अवसर पर उजाला प्रवीण एवं स्वीटी कुमारी भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पर रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। मंच की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो राम लखन प्रसाद ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नोडल पदाधिकारी प्रो रामकुमार कर्ण ने किया। 



कोई टिप्पणी नहीं