सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लहरनिया बाजितपुर सड़क मार्ग में चंपावती मंदिर के समीप शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर की ठोकर लगने से बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों जख्मी को एम्बुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ बीएन पासवान के द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पतरघटी वार्ड नंबर 09 निवासी 19 वर्षीय सनोज कुमार, बड़हकुरवा वार्ड नंबर 03 निवासी 22 वर्षीय सोनू कुमार एवं बलजोड़ा वार्ड नंबर 02 निवासी 20 वर्षीय रंकज कुमार तीनों दोस्त प्रतापगंज से काम कर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के लहरनियां चंपावती मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर की ठोकर लगने से तीनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गए।
त्रिवेणीगंज : काम कर घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवक ट्रैक्टर की ठोकर से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं