सुपौल। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल पूर्वी भाग की एक बैठक वीणा हाई स्कूल मैदान में पूर्वी भाग के संयोजक सुशील कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा चला गांव की ओर को सफल करने हेतु एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बूथ स्तर तक जनता से संपर्क करना है। इस कार्यक्रम के लिए प्रवासी का भी चयन किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए एक संयोजक चंद्र मोहन कुमार एवं सह संयोजक रामसेवक मंडल को बनाया गया। बैठक में भाजपा के जिला प्रवक्ता रणधीर ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र नारायण पाठक, सुखदेव मंडल, मिथिलेश यादव, रविंद्र मंडल, गंगा प्रसाद मंडल, विपिन कुमार, बिंदेश्वरी पासवान, जगन्नाथ मंडल, चंद्र मोहन कुमार, विष्णु कुमार राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचाने पर हुई चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं