सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत कर्णपुर वार्ड नंबर 07 स्थित नव निर्मित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिव, पार्वती, गणेश, नंदी, कार्तिक भगवान के मूर्ति स्थापना को लेकर रविवार को 101 महिला एवं कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए वार्ड नंबर 07 स्थित तलाब पहुंचा। जहां वेद मूर्ति डॉ शंकर झा उर्फ कन्हैया एवं अन्य पंडितों के द्वारा विधि विधान के साथ मंत्रोउच्चारण कर मंगल जल भराया गया। जिसके बाद मुख्य यजमान प्राण कुमार झा एवं कलश लिए महिला एवं कन्याओं ने पुनः मंदिर परिसर पहुंचे। गांव में भगवान की मूर्ति स्थापना को लेकर पूरे दिन भक्तिमय माहौल बना रहा। ग्रामीणों ने बताया कि यज्ञ के मुख्य यजमान सह मंदिर निर्माणकर्ता प्राण कुमार झा प्रधानाध्यापक से सेवानिवृत होने के बाद गांव में नर्मदेश्वर महादेव नाम से मंदिर निर्माण कराया गया । उन्हीं के द्वारा मंदिर में शिव, पार्वती, नंदी एवं कार्तिक भगवान के मूर्ति का स्थापना भी कराया जा रहा है। वेद मूर्ति डॉ शंकर झा उर्फ कन्हैया ने बताया कि रविवार को कलश शोभा यात्रा के साथ कुल देवी पूजा, पंचांग पूजन, वेदी स्थापन किया जाना है। वहीं सोमवार को भगवानों की मूर्ति स्थापना एवं हवन का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर पंडित मदन मोहन झा, पंडित नारायण झा, पंडित मयानंद झा, डॉ महावीर झा, बिपिन झा , विनय झा , अरुण झा, विकास झा, अमन झा, आदित्य झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
नव निर्मित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं