सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना पुलिस ने एनएच 327 सड़क पर तमकुलहा चौक के समीप शनिवार की रात वाहन चैकिंग के दौरान लोडेड कट्टा के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान जदिया-त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग पर तमकुलहा चौक समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक पल्सर बाइक पर सवार तीन व्यक्ति जा रहा था। जिसे रोककर तलाशी ली गयी। इस दौरान उसके पास से लोडेड कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना नाम त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र लक्ष्मीनिया गांव निवासी आशीष कुमार, प्रिंस कुमार तथा तमकुलहा गांव निवासी ब्रजेश कुमार बताया। तीनों को एक बाइक व लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनो अपराधियों पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
त्रिवेणीगंज : वाहन चेकिंग के दौरान लोडेट कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं