सुपौल। सदर प्रखंड के बरूआरी पंचायत को प्रखंड का दर्जा देने की मांग को लेकर शनिवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने बरुआरी पंचायत के पूरब टोला दुर्गा स्थान चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। साथ ही 300 लोगों का हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को सौंपा। श्री झा ने कहा कि वे करीब 05 वर्षों से इस मांग को लेकर संघर्ष करते करते आये हैं। लेकिन राज्य में बैठी डबल इंजन की सरकार इस ओर ध्यान देती है। जब तक सदर प्रखंड से अलग बरुआरी पंचायत को प्रखंड का दर्जा नहीं दिया जाएगा, आगे भी अनवरत तरीके से संघर्ष जारी रहेगा।
बरूआरी को प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं