Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल : बॉर्डर पर नशे के कारोबार को रोकना मेरी पहली प्राथमिकताः डीआईजी

भेंटवार्ता के दौरान डीआईजी के साथ भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के पदाधिकारी

जोगबानी (अररिया)। भारत-नेपाल बॉर्डर पर नशे के कारोवार पर लगाम लगाना आवश्यक है। इसके लिए संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। उक्त बातें कोसी प्रदेश पुलिस प्रमुख डीआईजी चन्द्र कुबेर खापुङ ने विराटनगर स्थित कोसी प्रदेश पुलिस कार्यालय में कहा। शुक्रवार को भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच सह भारत-नेपाल रेल यात्री सहजीकरण समिति के प्रमुख सलाहकार महेश साह स्वर्णकार के अगुवाई में कोसी प्रदेश पुलिस प्रमुख डीआईजी चन्द्र कुबेर खापुङ का स्वागत किया गया। 

इस मौके पर भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष पवन कुमार साह, सचिव विकास कुमार मंडल आदि शिष्टमंडल में मौजूद थे। इस मौके पर नशे के कारोबार को और सशक्त रुप से रोकने, साइबर क्राइम को रोकने सहित भारत नेपाल सीमा से जुड़े विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई। बढ़ रहे नशे के कारोबार पर चिंता जाहिर करते हुए समिति के पदाधिकारियों के द्वारा डीआईजी खापुङ के समक्ष सीमा इलाके में दोनों देशों के समन्वय में लगातार कारोबारी के विरुद्ध अभियान चलाने की मांग रखी गई। 

भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि दिन प्रतिदिन युवा पीढ़ी नशे के शिकार हो रहे है। लेकिन पुख्ता कार्यवाही नहीं होने से नशे का कारोबार घटने की जगह बढ़ रहा है। श्री शर्मा ने नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए मांग करते हुए नशे के कारोबारी की पहचान सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कारोबारी चाहे नेपाल के हो या भारत के, इनकी पहचान सार्वजनिक करने से काफ़ी हद तक कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

वहीं सभी मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश पुलिस प्रमुख ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना ही है। वे खुद इस मुद्दे पर गंभीर है, इसके लिए सशक्त रणनीति बनायी जा रही है। उन्होंने सामाजिक संगठनों एवं आमजन से भी आग्रह किया कि अपने स्तर से भी जागरूकता अभियान चलाएं। सभी के सहभागिता से ही नशे के कारोबार की रोकथाम संभव है।





कोई टिप्पणी नहीं