Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय खेल में लहराया परचम

सुपौल। बिहार सरकार के विज्ञान, प्रद्योगिकी एवं प्रद्योगिक शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल उमंग में कोसी कमिश्नरी का प्रतिनिधित्व करते हुए सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने अपना परचम लहराया। कॉलेज के मीडिया सेल से ज्ञात जानकारी के अनुसार कुल 22 खिलाड़ी सुपौल से भाग लेने पहुंचे हैं। जिनमें 18 बालक एवं 04 बालिकाएं हैं। जो कोसी स्तर के खेलों में अपने अपने वर्ग के विजेता हैं। राज्य स्तरीय खेलों में रजनीश कुमार ने लंबी कूद वर्ग (5।45 मीटर) एवं ऊंची कूद वर्ग (160 सेमी) में शानदार प्रदर्शन कर दोनो वर्गों में स्वर्ण पदक अपने नाम क़िया। वहीं अगर बालिका वर्ग की बात करें तो प्रज्ञा कुमारी ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से ऊंची कूद (114 सेमी) वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। बैडमिंटन के अत्यंत ही रोमांचक एवं कठिन टक्कर में एस। सी। ई। सुपौल के छात्र आदर्श कुमार ने कोसी टीम का परचम लहराते हुए इसके सिंगल वर्ग में सेमी फाइनल में जाने में कामयाब हुए। चाहे कोसी स्तर हो या राज्य स्तर हर खेल में महाविद्यालय के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। खेल मंडली को प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा ने हरी झंडी दिखा रवाना किया था। मंडली को नोडल प्रभारी के तौर पर प्राध्यापक आनंद प्रकाश एवं ऋचा रानी के संरक्षण में रवाना किया गया। जो हर कदम पर छात्रों का उत्साह वर्धन करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं