सुपौल। निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के मझारी गांव से आर्म्स व शराब के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मझारी वार्ड नंबर 07 निवासी बेचन मुखिया के पुत्र बाबूनंद मुखिया के रूप में हुई है। अपराधी के पास एक अवैध देसी कट्टा और 50 बोतल नेपाल निर्मित कुल 15 लीटर देसी शराब बरामद हुई। बताया जा रहा है कि नेपाल से शराब की खेप लेकर आर्म्स के साथ अपराधी मझारी गांव पहुंचा था। इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गठित छापेमारी दल के सहयोग से अपराधी के आवासीय घर पर यह कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान अपराधी के घर से हरे रंग के प्लास्टिक बोरी से 50 बोतल नेपाल निर्मित मामाश्री ब्रांड की देसी शराब की बोतलें मिली। एक साथ ही एक देसी कट्टा भी मिला है। इस मामले में निर्मली थाना में कांड संख्या 34/24 दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और 15 लीटर शराब बरामद हुआ है। अपराधी को जेल भेज दिया गया है।
निर्मली : देशी कट्टा व शराब के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं