सुपौल। राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बसंतपुर ईकाई के तत्वाधान में रविवार को नगर पंचायत के तिरूपति होटल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के वैश्य समाज के लोग एवं संगठन के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न चौधरी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न चौधरी ने कहा कि हमारा वैश्य समाज 56 उपजातियों में बंटा हुआ है, जिसे एक जगह एकत्रित कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना है और राजनीतिक रूप से मजबूत करना है। ताकि हमारे समाज के लोगों को हर जगह बराबर हिस्सेदारी मिलें। आज हमलोग विभिन्न खेमों में बंटे हुए हैं और राजनीतिक रूप से हमलोगों के वोटों का उपयोग किया जाता है। हम लोगों को नजरंदाज किया जाता रहा है। जब भी हमलोगों की बारी आती है जाहे वो विधानसभा हो या लोकसभा हो। हमें नजरंदाज किया जाता है। 56 उपजातियों में बंटे सभी वैश्य समाज को एक प्लेटफार्म पर लाने का काम किया जा रहा है। वैश्य समाज समाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत है। लेकिन राजनीतिक रूप से हम लोग कमजोर है। मौके पर जगदीश प्रसाद गुप्ता, अभय जैन ,पशुपति प्रसाद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, हरेंद्र साह, लाल मोहन रस्तोगी, भवेश भगत, श्रवन पोद्दार, अशोक पंकज, राजा भगत, अजय साह, दिलीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
वीरपुर : वैश्य समाज के 56 उपजातियों को एकत्रित कर अपनी शक्ति का करना है प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं