सुपौल। सांसद दिलेश्वर कामैत बुधवार को किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर लोगों से संपर्क किया। इसी कड़ी में किशनपुर, अंदौली, श्रीपुर, सुखासन और तुलापट्टी पंचायत के विभिन्न गांवों के लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उनका निदान करने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि एनडीए की सरकार डबल इंजन की सरकार है। अब विकास की रफ्तार तेज गति होगा। सीएम नीतीश कुमार का नाम ही विकास पुरुष है। कहा कि ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां विकास नहीं हुआ हो। कहीं अगर किसी कारणवश नहीं हुआ है तो अब हो जायेगा। सांसद के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, जदयू के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण मेहता, प्रदेश महासचिव शिक्षा प्रकोष्ठ पप्पू कुमार जायसवाल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रमेश ठाकुर, ललित मंडल, संजय कुमार, बुद्धेश्वर शर्मा, रामचंद्र मंडल, विजय कुमार, जगदेव मंडल, संजय कामत, सत्य नारायण ठाकुर, सुरेश यादव, रंजीत चौधरी, नरेश मंडल, भोगीलाल मंडल, माहेश्वरी मंडल, प्रमोद कुमार, नारायण साह, पवन शर्मा, सत्य नारायण शर्मा आदि थे।
किशनपुर : डबल इंजन की सरकार में अब तेज गति से होगा विकास : सांसद दिलेश्वर कामैत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं