सुपौल। बिहारी गुरुमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही का गुरुवार को माध्यमिक डीपीओ अरविंद कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीपीओ माध्यमिक ने प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव सहित अन्य शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने साइंस पार्क, आईसीटी लैब, जीविका लाइब्रेरी, बच्चों की उपस्थिति, पेयजल, बाथरूम, साफ-सफाई सहित अन्य प्रकार के सुविधाओं को बारीकी से जांच की। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों-छात्राओं को प्रतिदिन समय पर विद्यालय आने का निर्देश दिया। कहा कि छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। मौके पर शिक्षक रामकृष्ण परमहंस, प्रभात कुमार उपाध्याय, दिलीप कुमार, अविनाश कुमार, संजीव कुमार, मंटू कुमार, विशाल कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : माध्यमिक डीपीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण, दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं