सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में सदर प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं बैठक राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार रमण की अध्यक्षता एवं युवा प्रखंड अध्यक्ष विक्रम कुमार के संचालन में हुई। बैठक में 26 फरवरी को पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 26 फरवरी को अनूपलाल यादव महाविद्यालय मैदान त्रिवेणीगंज में जन विश्वास यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करेंगे। कहा कि 17 साल बनाम 17 महीने के तेजस्वी जी के कार्यकाल को देखा जाय तो तेजस्वी यादव हमेशा जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का काम किया है। लेकिन विपक्षी पार्टी को तेजस्वी का यह जनकल्याणकारी पहल रास नहीं आया। मौके पर प्रो राजेंद्र यादव, अनोज आर्य उर्फ लव यादव, संतराम, रामसागर पासवान, विद्याभूषण कुमार, विनोद कुमार यादव, बांके बिहारी मंडल, मो अनवर, मो सुलेमान, विद्यानंद यादव, विकास विमल, मो अक्तर, प्रशम प्रकाश, जयकुमार, प्रो मणिभूषण यादव, जसोलाल यादव, पप्पू कुमार यादव, हरिनंदन मंडल, प्रवीण मंडल, मिथिलेश कुमार, योगेंद्र पाण्डे, हरिबोल, संतोष कुमार, विनोद कुमार, अमित कुमार, रौशन राज, मदन कुमार आदि मौजूद थे।
जन विश्वास यात्रा की सफलता को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं