सुपौल। नदी थाना क्षेत्र स्थित ललमनियां गांव में मंगलवार की अहले सुबह बिजली शॉर्ट-सर्किट से आग लगने से एक घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। इस घटना में झुलसने से 05 मवेशियों की भी मौत हो गई। अग्निपीड़ित गृहस्वामी महेंद्र कामत के घर में मातम पसरा हुआ है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की अहले सुबह शॉर्टसर्किट के कारण घर में अचानक आग लग गई। परिवार के सदस्यों के द्वारा हो-हल्ला करने पर गांव के लोग भी घटना स्थल पर जुट गए। इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इससे पूर्व 05 मवेशी झुलसकर मर चुकी थी। वहीं घर में रखा अनाज सहित अन्य जरूरी सामान भी जलकर खाक हो गया। नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर चौकीदार को घटना स्थल पर भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अंचल अधिकारी को भी घटना की सूचना दी गई है।
बिजली की शॉट-सर्किट से लगी आग में एक घर जला, पांच मवेशियों की झुलसने से हुई मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं