सुपौल। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा 17 एवं 18 फरवरी को राज्य स्तरीय निपुण टीएलएम मेला का आयोजन एससीईआरटी परिसर में किया गया। टीएलएम मेला में विभिन्न जिलों से सर्वश्रेष्ठ टीएलएम प्रदर्शन करने वाले 352 प्रतिभगी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण टोला जोल्हनियां की शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी, मध्य विद्यालय पथरा के पुष्पक पाठक, प्राथमिक विद्यालय साहु टोला करजाईन की निधि कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बूचनुफलां बसंतपुर की नेहा कुमारी को श्रेष्ठ टीएलएम प्रदर्शन के लिये मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व 11 मार्च 2023 को जिला स्तर पर बेस्ट टीएलएम पर्सन के रूप में एवं प्रखंड स्तर पर 28 फरवरी 2023 को सर्वश्रेष्ठ टीएलएम के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी द्वारा निर्मित टीएलएम आस-पास की सफाई एवं कचरा प्रबंधन पर आधारित एवं स्वरचित गीत 'स्वच्छ हो बिहार, सुंदर हो बिहार' के लिये सम्मानित किया गया। वहीं पुष्पक पाठक द्वारा निर्मित टीएलएम 'पौधे का विकास क्रम' के लिये सम्मानित किया गया। इसको लेकर पिपरा प्रखंड के शिक्षकों में काफी खुशी है। प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार ने बताया कि टीएलएम के माध्यम से बच्चों में सीखने-सिखाने की प्रक्रिया आसान हो जाती है। बच्चों को अधिगम की प्राप्ति आसानी से होती है। इसमें बच्चों एवं शिक्षक दोनों की सहभागिता समान रूप से होती है। जिसे आनंददायी माहौल में बच्चे सीखते हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार, संभाग प्रभारी नंदलाल पासवान, प्रधानाध्यापक राम कुमार राही, विनोद कुमार राम, रामसागर साह, जगदेव साह, दिवाकर प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, पारस कुमार शर्मा, एकलाल गुप्ता, दुलारचंद पासवान, संगीता भारती सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी है।
राज्य स्तरीय निपुण टीएलएम मेला में सम्मानित किये गये जिले के चार शिक्षक-शिक्षिका
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं