रिपोर्ट चंदन कुमार(सुपौल)। जिला परिसदन में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्य अतिथि डॉo धनोज कुमार के द्वारा जिला अध्यक्ष नरेश कुमार राम की अध्यक्षता में जिला इकाई के नव मनोनीत पदाधिकारी को मनोनयन पत्र देते हुए सभी पदाधिकारी से पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुँचने के लिए शुभकामनाएँ दी। साथ ही अपने संबोधन में कहा कि सुपौल के दलित शोषित, पीड़ित लोगों के लिए उनके राजनीतिक, प्रशासनिक एवं साशनिक हक अधिकार के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगें और पार्टी सुप्रीमों बहन कुमारी मायावती को त्याग तपस्या को सार्थक करने के लिए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को जीताकर संसद भेजने का काम करें, तब जाकर बहन कुमारी मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेगी। इस मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, रोहित कुमार, जयप्रकाश कुमार, जिला प्रभारी प्रदीप कुमार, सुशील कुमार देव, लालू कुमार यादव, मनोज राम, अनिल कुमार राय, भूमि राम, ललन शर्मा, रंजीत देव कृष्णदेव राय मौजूद थे।
बहुजन समाज पार्टी के नवमनोनीत पदाधिकारियों को दिया गया मनोनयन पत्र
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं