सुपौल। राघोपुर प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के अड़राहा निवासी राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित आदर्श शिक्षक स्व दयाकांत मिश्र के पुत्र व बीएचयू में प्रोफेसर पद पर कार्यरत प्रो शंकर कुमार मिश्र को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के द्वारा वर्ष 2022 का विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान संस्कृत ग्रंथों के लेखन तथा संस्कृत की सतत सेवा के लिए प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रो शंकर कुमार मिश्र के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में 51 लेख प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में 22 तथा राष्ट्रीय संगोष्ठियों में 62 बार सहभागिता की है। प्रो शंकर मिश्र को यह पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व स्वजनों में खुशी का माहौल है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
राघोपुर : प्रो शंकर मिश्र को मिलेगा विशिष्ट पुरस्कार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं