सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के करिहो में मूर्ति विसर्जन के दौरान शुक्रवार की देर शाम नौवीं का छात्र तालाब में डूबने से लापता हो गया। स्थानीय लोगों ने रात भर तालाब में तलाश की लेकिन नहीं मिल पाया। शनिवार सुबह एनडीआरएफ की टीम स्थल पर पहुंच गई है और तालाब में डूबे नौवीं के छात्र सुजल कुमार की तलाश शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया कि सुजल कुमार देर शाम मूर्ति विसर्जन के लिए बड़ी पोखर गया था। सारे बच्चे अपने अपने घर लौट गए लेकिन सुजल घर नहीं लौटा। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। तालाब के किनारे सुजल का चप्पल मिला। इसके बाद परिजन ने सुजल के तालाब में डूबने की आशंका व्यक्त की। जिसके बाद पोखर में डूबे किशोर की तलाश शुरू की गयी। घटना की जानकारी के बाद भारी संख्यां में लोगों की भीड़ जुट गई है। परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि लापता नौवीं का छात्र सुजल कुमार दिलीप दास का पुत्र है जो करीहो वार्ड नंबर 04 का निवासी है। सदर थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि किशोर की तलाश जारी है।
सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में लापता हुआ युवक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं