सुपौल। राज्य स्तरीय खेल उमंग में कोसी की टीम ने अपना परचम लहराया। 35 अंकों के साथ सभी मंडलों में कोसी ने बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया। मालूम हो कि यह खेल बिहार के विज्ञान प्रद्योगिकी एवं प्रद्योगिक शिक्षा मंत्रालय द्वारा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की देख-रेख में आयोजित करवाया गया था। कोसी में तीन जिलों की टीमें थी। जिसमें कमिश्नरी स्तर के खेलों मे सुपौल एवं मधेपुरा की टीमे क्वालिफ़ाई करने मे सफल हुई एवं सम्मिलित रूप से भाग लेने गई। जिसमें अकेले सुपौल ने 03 स्वर्ण एवं 01 रजत पदक जीतने में सफल हुआ। सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के खिलाड़ियों की टीम कमिश्नरी स्तरीय खेलों में भी सबसे मजबूत होकर उभरी है। पूरे राज्य में कोसी को सुपौल के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने गौरवान्वित किया है। स्टेट चैंपियंस लंबी कूद (बालक) एवं ऊंची कूद (बालक) के विजेता रजनीश कुमार बने। वहीं बैडमिंटन के बालक वर्ग में आदर्श कुमार ने कोसी को स्वर्ण पदक दिलवाया। वहीं बालिका वर्ग के ऊंची कूद में भी शानदार प्रदर्शन देकर प्रज्ञा कुमारी ने कोसी को रजत पदक दिलवाया। खेल मंडली की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के प्राध्यापक आनंद प्रकाश एवं ऋचा रानी ने कहा कि यह छात्रों के कठिन परिश्रम और धैर्य का परिणाम है। क्रिकेट में 15 खिलाड़ियों की टीम सेमीफाइनल तक पहुंच सकी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। खिलाड़ियों से संवाद में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे खेल से जुड़े अभियानों का एक सकारात्मक असर दिखा। वहां अभी खिलाड़ी अपने अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ थे एवं उन्होंने खेल भावना का परिचय भी दिया। भविष्य में इस उपलब्धि को और बढ़ाने एवं अन्य खेल सुविधाओं के विस्तार मे कॉलेज प्रशासन का जोड़ रहेगा। इन सब के लिए स्पोर्ट्स क्लब का भी एक अहम योगदान रहा।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं