सुपौल। सांसद दिलेश्वर कामैत बुधवार को बसंतपुर प्रखंड के बनेलीपट्टी पंचायत अंतर्गत बादशाह चौक से बलभद्रपुर बाजार तक जाने वाली 8.060 किमी लंबी सड़क का फीता काटकर शिलान्यास किया। इस पूरे कार्य में बादशाह चौक से उत्तर बौराहा तक जाने वाली चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य और बादशाह चौक से दक्षिण बलभद्रपुर तक चार किमी सड़क का निर्माण होना है। इस कार्य में 05 करोड़ 92 लाख 21 हजार की लागत आयेगी। इस योजना में सड़क निर्माण कार्य के साथ-साथ टूटे हुए सड़क का जीर्णोद्धार कार्य भी शामिल हैं। मौके पर सांसद दिलेश्वर कामैत का कार्यकर्ताओं ने बुके व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार खेड़वाऱ, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, विनोद महतो, गोपाल प्रसाद मंडल, श्याम कुमार मेहता, केशव मेहता, बीके पासवान, मुसहरू शर्मा, रमेश मेहता, रामानंद मेहता, दिनेश मरवेता, कुंदन कुमार, जेई गौतम कुमार व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
बसंतपुर : 08 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य का सांसद ने किया शिलान्यास, लोगों में खुशी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं