सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना परिसर में रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु थाना क्षेत्र के हाल ही में जेल से छूटे हुए अभियुक्तों एवं दागी व्यक्तियों को थानाध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में परेड करवाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के हाल ही में जेल से छूटे हुए अभियुक्त एवं दागी व्यक्तियों को थाना पर बुलाकर परेड करवाया गया। जेल से छूटे हुए करीब 11 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा विशेष कड़ी नजर रखी जा रही है। परेड में शामिल अभियुक्त एवं दागी व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ एवं दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस चुनाव को लेकर पूरी तरह चौकस है। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सड़कों पर पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल द्वारा गश्ती की जा रही है। वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
सरायगढ़-भपटियाही : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु 11 लोगों को थाना में कराया गया परेड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं