सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड संसाधन केंद्र चांदपीपर में बुधवार को बीईओ रीता कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथ के प्रधानाध्यापकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रत्येक बूथ के लिए दिव्यांग मतदाताओं के लिए फोल्डेबल व्हीलचेयर एक सप्ताह के अंदर क्रय करने का निर्देश दिया गया। बीईओ ने समीक्षा के दौरान प्रत्येक विद्यालय के बूथ पर बिजली, पेयजल, शौचालय सहित अन्य प्रकार की सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संवेदनशील रहने का निर्देश दिया। बीईओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 80 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कुल 93 में बूथ है। बैठक में बीआरपी सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रधानाध्यापक विनायक प्रसाद यादव, संजय कुमार पाठक, सदानंद कुमार, विकास कुमार, अखिलेश कुमार, रेणु कुमारी, अशोक मेहता, चंद्रा देवी, शिवनारायण यादव, मो कलीमुद्दीन सहित दर्जनों प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रधानाध्यापकों को संवेदनशील रहने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं