सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु भपटियाही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजना कुमारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली एनएच 327ए, भपटियाही बाजार, हॉस्पिटल रोड सहित अन्य जगहों का भ्रमण कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। वहीं प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई बैठक में पोषण माह सितंबर 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप 05 सेविका नीतू कुमारी, पूनम कुमारी, किरण कुमारी, सोनी कुमारी और निर्मला कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीडीपीओ ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को और गति देने हेतु पोषण ट्रैकर से संबंधित कार्य हेतु सेविकाओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन नियमित रूप से करने की हिदायत दी। बैठक में महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी, रंजना कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रखंड समन्वयक रतन प्रकाश सहित प्रखंड क्षेत्र की सेविकाएं मौजूद थी।
सरायगढ़-भपटियाही : मतदान प्रतिशत बढ़ाने व लोगों को जागरूक करने के लिये निकाली गयी जागरूका रैली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं