Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये संध्या चौपाल का किया गया आयोजन



सुपौल। लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी के द्वारा सदर प्रखंड बलवा पंचायत के बूथ संख्या 105 पर जहां पिछले निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम था, वहां मतदाताओं के बीच संध्या चौपाल आयोजित किया गया। चौपाल में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा उपस्थित मतदाताओं से पिछले बार कम मतदान के कारणों की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किये जा रहे उपायों पर भी चर्चा की गई। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी के संबंध में भी लोगों को बताया गया तथा निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई। मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध रहने की बात बताई गई तथा उपस्थित मतदाताओं से सुझाव भी प्राप्त किये गए। सभी लोगों को खासकर जो नये मतदाता बने हैं, उनका मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए "मेरा पहला वोट देश के लिए" अभियान चलाया जा रहा है। ताकि नए मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराया जा सके। बैठक में उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का अपील किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं