सुपौल। निर्वाचन आयोग से चुनावी घोषणा के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर प्रेस नोट जारी कर दिया गया है। देश भर में चुनाव के लिए सात चरण तय किए गए हैं। इसी के तहत सुपौल लोकसभा क्षेत्र में तृतीय चरण में सात मई को वोटिंग होगी। इसके लिए 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित की गई है। वहीं 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की
डीएम ने बताया कि सुपौल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सुपौल, पिपरा, निर्मली, त्रिवेणीगंज व छातापुर एवं मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर 19,17,809 कुल मतदाता हैं। इनमें सुपौल जिला के कुल मतदाताओं की संख्या 15,88,730 है। जबकि सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3,29,079 है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के विभिन्न सीमा पर 12 अंतर्राज्यीय और 14 अंतरजिला चेक पोस्ट बनाए गए हैं। डीएम ने बताया कि जिले में 8,21,307 पुरुष एवं 7,67,392 महिला मतदाता हैं। इनमें नए मतदाताओं की संख्या 26,138 है। जबकि 12,045 ऐसे मतदाता हैं जिनकी आयु 85 साल से अधिक है। सुपौल जिले में मतदाता के लिए 973 स्थलों पर 1566 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 324, पिपरा में 306, सुपौल में 311, छातापुर में 324 एवं त्रिवेणीगंज में 301 मतदान केंद्र बनाए जाने हैं। वहीं सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 01,70,755 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 01,58,315 है। जहां मतदान के लिए कुल 328 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं