सुपौल। सुपौल न्याय मंडल के निरीक्षण न्यायमूर्ति सुनील दत्त शुक्रवार को सुपौल न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायमूर्ति ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एवं अन्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के न्यायालय में बैठ कर न्यायालय कार्रवाई का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने डीएलएसए, कोर्ट हाजत एवं किशोर न्याय परिषद का भी निरीक्षण किया। जिला विधिज्ञ संघ के सदस्यों के आग्रह पर संघ भवन में जाकर अधिवक्ताओं को संबोधित किया। मालूम हो कि पिछले 08 मार्च से ही मिस्टर कुणाल झा के नेतृत्व में चार सदस्यीय निरीक्षण दल सुपौल न्यायालय मंडल के सभी न्यायालय एवं कार्यालय का सूक्ष्म निरीक्षण किया एवं निरीक्षण प्रतिवेदन माननीय न्यायमूर्ति के आगमन पर उन्हें सौंपा। संध्याकाल में जिला न्यायाधीश अनंत सिंह, डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिसमें न्यायालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अंत में जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी, एसपी के साथ मंडल कारा जाकर वहां का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मिस्टर कुणाल उन्हें सहयोग प्रदान करते दिखे।
निरीक्षी न्यायमूर्ति ने सुपौल न्यायालय सहित मंडल कारा का किया निरीक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं