अररिया। जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन नई दिल्ली, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन अररिया के संयुक्त तत्वाधान में फारबिसगंज प्रखंड स्तरीय महादलित-दलित जनसुनवाई जनसंवाद एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुसहरी टोला वार्ड नंबर 01 बघुआ मांडला गांव में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम परवर्तन अमर कुमार रॉय एवं संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया।
कार्यक्रम में एसएसबी 56 वी बटालियन के संजय सिंह, विक्रम युवराज, डालसा के पीएलवी रूपेश कुमार दास, अर्श आलम खान, दीपक कुमार पासवान,-सचिन कुमार यादव, सोनू कुमार, विकास मित्र उगनि देवी अमोना, गोलकी देवी, स्वयंसेवक संत लाल ऋषिदेव, भोला ऋषिदेव, संजय कुमार मेहता, किन्नु ऋषिदेव आदि ने उपस्थित महादलित दलित लोगों से सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं संबंध में जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं