सुपौल। सदर प्रखंड के महुआ स्थित नगर प्रभारी अधिवक्ता नदीम उर्फ ब्रजभूषण के आवास पर आम आदमी पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर पार्टी के कोसी जोन जोनल प्रभारी और वरिष्ठ नेता चंद्रभूषण को कार्यकर्तओं ने भव्य स्वागत किया। “मैं भी केजरीवाल” अभियान के अंतर्गत पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंद्र भूषण ने कहा कि मोदी की ईडी से वही लोग डरकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं जो भ्रष्टाचारी हैं। दरअसल भाजपा का नया डिटर्जेंट पाउडर मार्केट में इन दिनों काफी प्रचलित है और वह है मोदी वाशिंग पाउडर जहां भ्रष्टाचारी धुलकर साफ हो जाते हैं।
इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी इन दिनों संगठन विस्तार को लेकर विधानसभा स्तर पर “मैं भी केजरीवाल” अभियान को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी क्रम में कोसी जोन के अंतर्गत पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रभूषण का आगमन हुआ जिसमें उन्होंने पार्टी के सभी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप सभी मिलकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में जिताएं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाली पार्टी है। इस मौके पर सुपौल जिला प्रभारी जहांगीर आदिल, सुपौल विधानसभा प्रभारी अधिवक्ता डॉ मैथ्यू एन देव, पूर्व लोकसभा प्रभारी उपेन्द्र प्रसाद यादव, पिपरा विधानसभा प्रभारी मिन्टू झा, सुपौल नगर प्रभारी अधिवक्ता नदीम, वार्ड अध्यक्ष रोहित, मरौना प्रखंड प्रभारी अधिवक्ता मेंहदी हसन, मोहम्मद मनोवर, अमित झा, मोहम्मद समीम सहित आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं