सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के डगमारा में दिनकर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के दीदियों, अधिकारियों व कैडरों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का नेतृत्व जीविका एरिया कॉर्डिनेटर सच्चिदानंद कुमार के द्वारा किया गया। जागरूकता रैली का नेतृत्व कर रहे एरिया कॉर्डिनेटर श्री कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक किया जा रहा है। प्रखंड क्रियान्वयन समन्वयन ईकाई जीविका निर्मली के बीपीएम ध्रुव प्रसाद ने बताया कि निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जीविका दीदियों, अधिकारियों व कैडरों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान किया जा रहा है। उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के सभी वर्गों के मतदाता को आगामी चुनाव के मद्देनजर जागरूक करना है। ताकि सभी मतदाता इस बाबत जागरूक होकर शत-प्रतिशत मतदान कर सके। मौके पर सत्येंद्र कुमार, जयराम मेहता, ज्योति कुमारी, धीरज कुमार, सोनी कुमारी, विनोद कुमार, दामोदर मंडल, उमा देवी सहित अन्य जीविका दीदी मौजूद थी।
निर्मली : मतदाता जागरूकता को लेकर जीविका दीदियों द्वारा चलाया गया अभियान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं