राघोपुर प्रखंड के हरिराहा में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सुपौल। राघोपुर प्रखंड के हरिराहा पंचायत में बुधवार को जिलाधिकारी कौशल कु...
- राघोपुर प्रखंड के हरिराहा में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
सुपौल। राघोपुर प्रखंड के
हरिराहा पंचायत में बुधवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शैशव यादव की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि चुनाव लोकतंत्र का महान पर्व है तथा इसमें सबको उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए एवं अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए चुनाव के दिन अवश्य मतदान करना चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया कि वह अपने मत का प्रयोग 7 मई को अवश्य करें ।
पुलिस अधीक्षक श्री यादव द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि अपने मत के प्रयोग करने में किसी से प्रभावित अथवा भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। हरेक पहलु पर पुलिस की पैनी निगाह है तथा पर्याप्त संख्या में निरोधात्मक कार्रवाई भी किया गया है। इसलिए सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर, अंचल अधिकारी राघोपुर, थानाध्यक्ष राघोपुर एवं करजाईन तथा स्वच्छता, बाल विकास, विकास मित्र पंप चालक आदि कर्मी भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे आपस में सक्रिय समन्वय स्थापित कर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें। ताकि मतदान प्रतिशत बढ़े एवं लोकतंत्र मजबूत हो। इसके पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा हरिराहा पंचायत के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं