सुपौल। जिले में गुरुवार को रमजान का पवित्र माह संपन्न होने के ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। रोजेदारों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा कर देश में अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी। ईदगाह मैदान, जामे मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी थी। तेज धूप ईद के उत्साह के आगे फीकी पड़ गई थी। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले लगकर ईद की बधाई दी। खुशियों का पर्व ईद जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान जिला मुख्यालय अंतर्गत बसबिट्टी रोड स्थित ईदगाह में शनिवार की सुबह 08 बजे ईद की विशेष नमाज अदा की गई। ईद को लेकर रोजेदारों में काफी खुशी का माहौल व्याप्त था। लोग नये वस्त्र धारण कर नमाज अदा करने पहुंचे थे। जहां नमाज के बाद एक-दूसरे से गले और हाथ मिलाने तथा ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। जो तकरीबन देर शाम तक जारी रहा।
इस बीच लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर ईद की सेवईयां का भी आनंद उठाया। इनमें मुस्लिम के साथ ही हिन्दू समुदाय के लोग भी शामिल थे। साफ-सुथरे, नये सफेद कपड़ों में पहुंचे नमाजी समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते दिख रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं