सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के नाथनबाड़ी वार्ड नंबर 13 बसीर चौक में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से एक दर्जन से अधिक परिवारों का घर जल कर राख हो गया। इस अगलगी में करीब 15 लाख के संपत्ति के जलने का अनुमान है। मिली अनुसार परिवार के सभी लोग दोपहर में अपने-अपने खेतों में मक्का कटाई सहित अन्य कार्य में व्यस्त थे। इसी क्रम में अचानक आग लग गयी। आग के धुंआ को देख बस्ती के अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे और आग को बुझाने में लग गये। लेकिन तेज पछुवा हवा व घनी बस्ती होने कारण आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते एक दर्जन से अधिक घर की भेंट चढ़ गया। इस दौरान तीन गैस सिलेंडर भी ब्रस्ट कर गया। जिससे आग और भयावह रूप ले लिया। घटना की सूचना लोगों ने बलुआ बाजार थाना सहित वीरपुर एसडीएम को दी। सूचना मिलने के बाद वीरपुर व बलुआ से तीन दमकल की टीम पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गयी। लेकिन तब तक घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। इस अगलगी के बाद सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया।
बसंतपुर : आग लगने से एक दर्जन परिवारों के घर जले, करीब 15 लाख से अधिक की संपत्ति का हुआ नुकसान, खुले आसमान के नीचे आ गये पीडित परिवार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं