सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को अग्निशमन विभाग द्वारा लोगों को अगलगी के प्रति जागरूक किया। अग्निशमन पदाधिकारी अम्बिका राय के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग के जवानों ने क्षेत्र के पंचायतों में लोगों को अगलगी की घटना को रोकने एवं इससे बचाव के प्रति जागरूक किया। बताया गया की सिलेंडर में आग लगने के बाद बिना घबराए घरेलू संसाधनों से ही आग पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने गैस सिलेंडर में लगे आग को बुझाने का तरीका बताया। कहा कि पछुआ हवा के समय खाना नहीं बनाये। मौके पर अग्निशमन विभाग के जवान जय प्रकाश, रंजन राय, राजू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
निर्मली : जागरूकता अभियान चला कर अगलगी से बचाव की दी जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं