सुपौल। पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता ने शनिवार को राघोपुर प्रखंड के सिमराही बाजार स्थित एक होटल परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित किया। जहां उन्होंने अपने आगे की रणनीति की चर्चा करते हुए कहा कि वे आगामी 19 अप्रैल को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसका बाद जनसभा को संबोधित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि करीब एक साल पहले आईआरएस की नौकरी छोड़कर जिले के लोगों के बीच रहकर जन सेवा करने का मन बनाया और पिछले कई महीनों से लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जाना और उसके हल को लेकर एक रोड मैप तैयार किया है।
कहा कि पिछले दिनों जिले में हुए कई सर्वे में लोकसभा चुनाव में उन्हें भावी एमपी के रूप में सबसे अधिक पसंद किया गया, बावजूद इसके बड़े दलों के नेताओं ने साजिश के तहत उन्हें टिकट न देकर नजर अंदाज किया। इससे साफ है कि कुछ नेता अपने निजी फायदे के लिए समाज में बेहतर प्रत्याशी को मौका देना नहीं चाहते हैं, ऐसे प्रत्याशियों को आगे बढ़ने से रोकने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों की बदहाली दूर करने को लेकर कार्य करने की जरूरत है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन पर रोक, उद्योग लगाने पर काम होना चाहिए। इसे लेकर वे प्रतिबद्ध हैं। लोगों के भरोसे वह इस चुनाव में अपनी हुंकार भर रहे हैं और जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है। कहा कि 19 अप्रैल को वह गांधी मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं