- मंदिर परिसर में महाप्रसाद का किया गया आयोजन
सुपौल। निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित चैती दुर्गा मंदिर में नवरात्र के पंचमी दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर चैती दुर्गा मंदिर में खिचड़ी महा प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा कमेटी के अध्यक्ष गोविंद मंडल ने बताया कि चैती नवरात्र के पंचम दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। वहीं मंदिर में खिचड़ी महा प्रसाद का वितरण किया गया। जिसको लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ी। बताया कि बेलनौति का कार्यक्रम रविवार को आयोजन किया जाना है। सप्तमी पूजा के दिन मंदिर में भव्य गंगा आरती का कार्यक्रम होना है। अष्टमी पूजा के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। मौके पर सिद्धार्थ रॉय, मोहित कुमार, विक्रांत कुमार, मुरली साह, विक्की, सोल्जर, सूरज, अरविंद सिंह, सचिन मंडल उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं