सुपौल। वीरपुर थाना के कुल नौ मामलों में जब्त 570.8 लीटर देशी व विदेशी शराब को थाना परिसर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सह मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार अंकुर और उत्पाद निरीक्षक पंकज कुमार की मौजूदगी में विनष्ट किया गया। थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल में बताया कि विभिन्न मामलों में जब्त किये गए शराब का विनष्टीकरण पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। जिसमें थाना कांड संख्या 416/23 में 10.8 लीटर, कांड संख्या 07/24 में 158.4 लीटर, कांड संख्या 431/23 में 6 लीटर, थाना कांड संख्या 340/23 में 25.2 लीटर शराब, थानाकांड संख्या 29/24 में 16.8 लीटर शराब, थाना कांड संख्या 395/23 में 65.7 लीटर शराब, थाना कांड संख्या 78/24 में 222 लीटर शराब, थाना कांड संख्या 89/24 में 15.6 लीटर, थाना कांड संख्या 51/24 में 62.10 लीटर शराब कुल मिलाकर 582.6 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं