सुपौल । हम मुद्दे की बात करते हैं, मोदी की नहीं। यह बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रविवार को छातापुर प्रखंड के कबीर कृपानाथ हाई स्कूल हरिपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर श्री यादव इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल के समर्थन में आयोजति चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री यादव ने कहा कि कितने नौजवान बेरोजगार है, बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। बेरोजगारी को हटाने के लिये लड़ाई लड़ना है। महंगाई बड़ा मुद्दा है, गरीबी बड़ा मुद्दा है। लेकिन प्रधानमंत्री जी कभी भी गरीबी, बेरोगारी व महंगाई पर बात नहीं करते हैं। वे सिर्फ हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद इन्हीं चीजों पर बात करते हैं। हमलोगों का मुद्दा है- पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो, ऐसा सरकार लाएं, जो महंगाई को खत्म करें, गरीबी को हटाएं, बेरोजगारों को रोजगार दिलाएं, किसानों का आय दोगुना करें, यहां से पलायन रूकें। हमलोग चाहते हैं कि बिहार में निवेश आए, कारखाना आए, ताकि लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़े। हमलोग चाहते हैं कि लोगों को अच्छी शिक्षा मिले, अच्छे अस्पतालों में का इलाज हो।
हमारी सरकार बनी तो 01 करोड़ युवाओं को दिया जायेगा नौकरी : तेजस्वी
कहा कि अगर आपलोग जिताते हैं तो 15 अगस्त को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे, पूरे देश में 01 करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी दिलाया जायेगा। राहुल गांधी, लालू जी, शरद पवार जी, स्टालिन, हेमंत सोरेन, उद्वव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव जी आदि की केंद्र में सरकार बनेगी तो हमलोग 01 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। 2024 के लिये 24 वचन है. कहा कि सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे। ताकि शहीद का दर्जा हो। 01 करोड़ लोगों को 15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी दिलायी जायेगी, जितने गरीब परिवार की बहनें है, आने वाले रक्षाबंधन जो होगा, हमलोग हर साल गरीब बहनों को एक लाख रूपये का सहयोग करेंगे। हमारी सरकार बनेगी तो 500 रूपया गैस सिलेंडर का दाम कर देंगे। कहा कि देश भर में सबसे महंगा बिजली बिहार में है, अगर हमारी सरकार बनती है तो 200 यूनिट बिजली फ्री में दिलाने का काम करेंगे। हमलोगों की सरकार बनेगी तो 10 फसलों का एमएसपी तय की जायेगी और किसानों को लाभ दिया जायेगा। शिक्षा और पढ़ाई को देश भर में मुफ्त करने का काम करेंगे। बताया कि 17 महीने में 05 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिया। आरक्षण की सीमा को 75 प्रतशित किया. तालिमी मरजक, टोला सेवक, शिक्षा मित्र, आंगनबाड़ी के मानदेय को दोगुना किया। साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया। कार्यक्रम को वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी सहित अन्य नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।


कोई टिप्पणी नहीं