कहा घरों में बच्चों से दूर रखे माचिस और लाइटर खाना बनाते समय चूल्हे के पास बाल्टी में रखें पानी जलती हुई बीड़ी को इधर-उधर नहीं फेंके छोटे-छ...
- कहा घरों में बच्चों से दूर रखे माचिस और लाइटर
- खाना बनाते समय चूल्हे के पास बाल्टी में रखें पानी
- जलती हुई बीड़ी को इधर-उधर नहीं फेंके
- छोटे-छोटे बच्चे को चूल्हे के पास अकेला नहीं छोडे
सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉकड्रिल के तहत आमजन को आग से बचाव की जानकारी दी गयी। जहां अग्निशमन विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के
बैजनाथपुर गांव में मॉकड्रील के तहत ग्रामीणों को आग से बचाव और उससे होने वाले क्षति को कम करने की जानकारी दी गई। मौके पर कर्मी राजन मुखिया, इंद्रदेव यादव, देवेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि घरों में बच्चों से लाइटर और माचिस को दूर रखें। यदि कोई बीड़ी पीते हैं तो जलती बीड़ी को इधर-उधर नहीं फेकें। बीड़ी को पीने के बाद ठीक से बूझाकर फेकें। गैस सिलेंडर में यदि आग लगती है तो आग लगे स्थान पर सूती कपड़ा या जुट के बोरा को पानी में भिगोकर जोर से गैस सिलेंडर पर मारे। जिससे जहां आग लगा हुआ हो वह बुझ जाएगा। भोजन बनाते समय बाल्टी और जग में पानी अपने पास जरूर रखें। ताकि आग की चिंगारी इधर-उधर हो तो समय रहते पानी उसे पर डाल कर बुझाया जा सके।
बताया कि यदि हवा तेज चल रहा हो तो भोजन नहीं बनाएं। अपने आसपास के लोगों को भी जानकारी दें कि आग से बचने का यही एक मात्र तरीका है। जिसे हमलोग अपना कर अपने घरों को जलने से बचा सकते हैं। भोजन बनाते समय छोटे बच्चे, बच्चियों को चूल्हे के पास अकेला नहीं छोड़े।
कोई टिप्पणी नहीं