मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली सुपौल। आगामी 7 में को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पंचा...
- मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली
सुपौल। आगामी 7 में को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पंचायत भवन
सरायगढ़ में मंगलवार बीडीओ श्वेता कुमारी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक कर जागरूक रैली भी निकाली गई। जागरूकता रैली पंचायत भवन सरायगढ़ से एनएच 57 तक पहुंची। जन-जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को पहले मतदान-तब जलपान सहित विभिन्न प्रकार के नारे लगाकर जागरूक किया गया। साथ ही निर्भिक एवं स्वतंत्र होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अजय कुमार ठाकुर, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुशील कुमार सिंह, शत्रुघ्न कुमार यादव, राहुल कुमार, अनिल कुमार, अमोद कुमार यादव, सुभाष कुमार, विद्यानंद सरदार, सावित्री देवी, अनिल कुमार, राम सागर कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं