सुपौल। छातापुर प्रखंड के आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में चेतना सत्र संपन्न होने के साथ ही पाठ्य पुस्तक वितरण का कार्य शुरू किया गया। विद्यालय में शनिवार को समारोह पूर्वक छात्रों के बीच हिंदी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण आदि विषयों के पुस्तक वितरण किये गये। मौके पर एचएम अमित कुमार व सभी सहायक शिक्षकों के अलावे छात्र व कई अभिभावक मौजूद थे। एचएम ने कहा कि नए सत्र शुरू होने के साथ ही विभाग के द्वारा सभी वर्गों के लिए पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दिया गया है। उपलब्ध पुस्तकों का वितरण शत-प्रतिशत छात्रों के बीच कर दिया गया। सहायक शिक्षक नरेश कुमार निराला ने बताया कि गर्मी छुट्टी से पहले पाठ्य पुस्तक का वितरण हो जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। उन्होंने छात्रों से पुस्तकों को सहेजकर रखने को कहा। शिक्षक अरबाज आलम ने बताया कि सत्र शुरू होने के साथ ही छात्रों को ससमय पाठ्य पुस्तक मिल जाना विभाग की बड़ी उपलब्धि है। शिक्षक अवधेश कुमार ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। मौके पर शिक्षक अमजद अहमद, शिक्षिका फूल कुमारी व नीतू कुमारी, मोनिका कुमारी भी मौजूद रही।
छातापुर : आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में बच्चों के बीच हुआ पाठ्य पुस्तक का वितरण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं