सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित यदुनाथ मध्य के शिक्षिका सह वर्ग 07 की वर्ग शिक्षिका वंदना दत्ता द्वारा गुरुवार को वर्ग सात के सभी सफल बच्चों के बीच पारितोषिक के रूप में कप तथा मेडल का वितरण किया गया। इस दौरान शिक्षिका ने वर्ग सात की लक्ष्मी कुमारी, श्रद्धा कुमारी, अंशु कुमारी व स्मृति कुमारी को कप प्रदान किया। जबकि निशा कुमारी, प्राची कुमारी, शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी, कोमल कुमारी, राधा कुमारी, ऋतु कुमार, कृष्णा कुमार, हनुमान कुमार, बिजेंद्र कुमार, पुतुल कुमार, मनु कुमार, भरत कुमार, वीर भरत कुमार, प्रीतम कुमार, लक्की कुमार, गौतम कुमार तथा सुभाजित सेन को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते शिक्षिका ने कहा कि बच्चों के बीच पारितोषिक वितरण करने का एक मात्र उद्देश्य है कि बच्चों को अभी से उसके सफलता पर प्रोत्साहित किया जाय। ताकि बच्चों को अपने जीवन में और भी प्रतियोगिता में अच्छा कर गुजरने का इच्छाशक्ति जगे तथा बच्चे अपने जीवन के हर चुनौती में सफल हो। कहा कि अगर बच्चों को शुरुआत से ही उनके छोटे छोटे उपलब्धियों पर प्रोत्साहित किया जाय तो उनमें जीवन के हरेक चुनौतियों का सामना करने के लिए एक बल मिलता है। जिसके कारण बड़ी से बड़ी चुनौती को भी वे आसानी से पार कर सकते हैं। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका मौसम कुमारी भी उनके साथ मौजूद रही।
राघोपुर : वर्ग सात में बेहतर प्रदर्शन करते वाले छात्र-छात्राों को किया गया सम्मानित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं